Movie prime

Rajasthan Weather : राजस्थान में नए सिस्टम से धुंध का ताबडतोड कहर, बीकानेर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, देखें पूर्वानुमान 

 
Rajasthan Weather : राजस्थान में नए सिस्टम से धुंध का ताबडतोड कहर, बीकानेर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, देखें पूर्वानुमान 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम का प्रहार देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले दिन ही धुंध से विजिबलिटी न के बराबर हो गई है। कई जिलों में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के सुबह से अलवर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में घना कोहरा छाया रहा। अलवर में विजिबिलिटी 20, तो श्रीगंगानगर में 5 मीटर तक रह गई थी। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये था कि जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही बस सादुलशहर (श्रीगंगानगर) की सड़क पर चली गई। बाद में ड्राइवर ने बस को वापस मोड़ा।

बीकानेर, जोधपुर समेत इन जिलों में छाए बदल

पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को कम रहा। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में इस सिस्टम के असर से हल्के बादल रहे। बादलों के छाने से कई शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट, सर्द हवा कमजोर पड़ने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले 5 दिन मौसम ड्राय रहने का अनुमान जताया है।Rajasthan Weather

पिछले 24 घंटों में मौसम

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो जयपुर, सीकर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, अजमेर, बाड़मेर के एरिया में हल्के बादल रहे। इससे इन शहरों में रविवार को धूप थोड़ी कमजोर रही। रविवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में सुबह 10-11 बजे तक कोहरा रहा।

ठंढ से मिली कुछ राहत

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार प्रदेश में बादल छाने से कमजोर हुई उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। इससे शेखावाटी के एरिया में लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। सीकर, फतेहपुर, चूरू, झुंझुनूं, पिलानी (झुंझुनूं) के एरिया में पिछले 2 दिन में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। रविवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9, पिलानी में 9.6 और चूरू में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।Rajasthan Weather