Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 29 जुलाई को कहाँ कहाँ होगी बारिश
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में आज फिर भारी बारिश का रूप देखा गया। जिसके बाद राजधानी में लम्बा जाम देखने को मिला है। वहीँ प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश के जयपुर में आज भारी बारिश
राजस्थान में आज सुबह से मौसम में बदलाव देखा गया है। बारिश के बाद जयपुर की सड़कों पर जलभराव के चलते भारी ट्रैफिक जाम नजर आया. टोंक रोड, JNL, अजमेर रोड, न्यू सांगानेर रोड सहित तमाम मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसके बाद हालत सामान्य हुए।
29 जुलाई यानि कल मंगलवार को 3 जिलों में रेड अलर्ट
पाठकों को अधिक जानकारी के अनुसार बता दे की मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दक्षिण-पूर्वी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान है. भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले में मंगलवार यानी 29 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट ( Rajasthan Rain Red Alert ) जारी किया गया है.
वहीं, अलवर, बारां, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. Rajasthan Rain Alert
30 और 31 जुलाई को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बता दे की 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
2 अगस्त के बाद दिखेगी हल्की गिरावट
जयपुर मौसम केंद्र का अनुमान है कि बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहेगा. आईएमडी ने बताया कि राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने और कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.Rajasthan Rain Alert