Movie prime

Rajasthan Weather : राजस्थान में अगले एक हफ्ते मानसून रहेगा सक्रिय, 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

सुबह तक 24 घंटे में जोधपुर, झालावाड़, बीकानेर, प्रतापगढ़, जालौर में भी अति भारी दर्ज की गई. पाली, झुंझुनू, करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.सर्वाधिक बारिश चामू (जोधपुर) में 211 मिलीमीटर दर्ज की गई. 
 
Rajasthan Monsoon,Rajasthan Weather,Rajasthan Rain,Rajasthan,Tuesday weather Alert in rajasthan,2 September weather,2 सितंबर,IMD,Jaipur,मंगलवार को भी 21 जिलों में येलो अलर्ट,जयपुर शहर अजमेर,नागौर,अलवर,सवाईमाधोपुर,टोंक,झालावाड़,Jaipur city Ajmer,Nagaur,Dausa,Alwar,Bharatpur,Dholpur,

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून का इस बार कहर देखने को मिल रहा है।  प्रदेश के कई जिलों मे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच अजमेर शहर में रात भर लगातार बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे कई सड़कें जलमग्न हो गईं और लोग अपने घरों में फंस गए. 

सोमवार 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा
मौसम विभाग के अनुसार, भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बरसात हुई. सोमवार सुबह तक 24 घंटे में जोधपुर, झालावाड़, बीकानेर, प्रतापगढ़, जालौर में भी अति भारी दर्ज की गई. पाली, झुंझुनू, करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.सर्वाधिक बारिश चामू (जोधपुर) में 211 मिलीमीटर दर्ज की गई. 


राजस्थान में तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अजमेर में 21.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.8 डिग्री, जयपुर में 24.6 डिग्री, पिलानी में 22.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.4 डिग्री, जोधपुर में 22.6 डिग्री, बीकानेर में 23.5 डिग्री, चूरू में 23.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री, नागौर में 24.1 डिग्री, जालौर में 24.7 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 25.1 डिग्री और दौसा में 25.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

21 जिलों में येलो अलर्ट जारी 


पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी पांच-छह दिन तक मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके तहत मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 2 सितंबर को 5 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 5 से 7 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का अनुमान


आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में चार से सात सितंबर के दौरान पुनः बढ़ोतरी हो सकती है.जिसके तहत राज्य के दक्षिण-पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा.  5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है.