Rajasthan Weather News : राजस्थान में बीकानेर-सीकर समेत कई जिलों में गर्मी से राहत, इन जिलों में तेज अंधड़ का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather News: राजस्थान प्रदेश में कल रात अचानक मौसम बदलने से कई जिलों में बारिश हुई है। प्रदेश में बारिश होने से बीकानेर सीकर सहित कई जिलों में तापमान में की गई है। प्रदेश में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार 16 अप्रैल रात को बीकानेर, सीकर सहित उदयपुर, झुंझुनूं, और दौसा जिले में बारिश होने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिले में आज सुबह लगभग छह बजे भी बरसात हुई है। सीकर में सुबह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित भीलवाड़ा और नागौर में आज गुरुवार सुबह से बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज कई जिलों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को जयपुर और अजमेर व भरतपुर संभाग में दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे और आंधी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है। वही प्रदेश के दूसरे हिस्से बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हीटवेव चलने का रेड अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
बीकानेर में बुधवार रात से रुक-रुक कर हो रही है बूंदाबांदी
राजस्थान प्रदेश के बीकानेर जिले में बुधवार 16 अप्रैल की रात से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। बीकानेर में मौसम में बदलाव का कारण बुधवार रात से गुरुवार सुबह रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। अचानक कोई बदलाव से लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है। मौसम विभाग ने बारिश होने के बावजूद बीकानेर जिले में आज पड़ने वाली गर्मी को लेकर "रेड अलर्ट" जारी करते हुए गर्मी से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है।
Also Read- गर्मियों में बियर पीना फायदेमंद है या फिर नुकशानदायक? देखिये ये पूरी रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीकानेर में देर रात तेज हवाओं के साथ पहले अंधड़ और मामूली बूंदाबांदी हुई। इसके बाद देर रात और गुरुवार सुबह फिर बूंदाबांदी हुई। मौसम में बदलाव हुए बदलाव के चलते बारिश होने से लोगों को एक बार गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है।
Also Read- अहमदाबाद-उदयपुर के बिच नई वंदे भारत एक्सप्रेस मात्र 4 घंटे में तय करेगी दुरी, फटाफट चेक करें नया शेड्यूल
Also Read- गर्मियों में बियर पीना फायदेमंद है या फिर नुकशानदायक? देखिये ये पूरी रिपोर्ट