Rajasthan Weather Update: आज राजस्थान के 4 संभागों में खतरे की घंटी! तीन दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी ने अब विकराल रूप ले लिया है. कई जिलों में भारी बारिश से आमजन के जीवन पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में झमाझम बारिश के चलते सड़कें-गलियां सब जलसैलाब से लबालब हो चुके हैं. बांधों में पानी की आवक अधिक होने की वजह से अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, मौसम विभाग के मानें तो आज 15 जुलाई को राजस्थान के तमाम हिस्सों में तगड़ी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर अब प्रशासन भी अब अलर्ट पर है।
राजस्थान में भारी बारिश के कारण स्कुल बंद के आदेश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग के मुताबिक, आज 15 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मानसून का कहर देखने को मिल सकता है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. प्रशासन ेक्टिव मोड पर आ चुका है. राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. बारिश के चलते हाहाकार की स्थिति बन गई है.
आज कई सभागों में भारी बारिश की चेतावनी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए कई संभागों के लिए भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में परिषद परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना है, जो कि जल्द ही तीव्र होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदल चुका है. अब यह संचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान में मध्य प्रदेश के ऊपर एक्टिव है, ऐसे में पश्चिमी राजस्थान की तरफ तेजी से बढ़ रही हा.Rajasthan Weather Update
इन जिलों में आज कहर बरपाएगा मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 15 जुलाई मंगलवार को राजस्थान के जयपुर, दौसा, पाली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, चुरु, झुन्झनू, सीकर, नागौर, डूंगरपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, उदयपुर समेत कई जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है.
आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 16 और 17 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश जारी रह सकती है. इससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पूरे राजस्थान के अधिकतम जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलभराव की स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं. कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पूर्वी राजस्थान में भीषण बारिश के चलते सड़कें जलमग्न तक हो गई हैं.Rajasthan Weather Update
पिछले 24 में राजस्थान में मौसम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश में पिछले 24 घटों में कई हिस्सों में अधिकारी बारिश को रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इसके चलते इन जगहों पर जल भराव की स्थिति देखी गई. इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ. बता दें कि मानसून के तीव्र होने के साथ ही प्रदेश की तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है.
जारी हुए जरुरी दिशा निर्देश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग ने अलर्ट मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं.Rajasthan Weather Update