Rajasthan Weather Update : राजस्थान में रात को ठंडक, दिन में गर्मी, इस दिन से प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंढ
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में उत्तरी सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है, जिससे पिछले चार दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि, दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस होती है, लेकिन शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है.मौसम विभाग के अनुसार, दीपावली तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जिससे दिन में धूप की तपिश बढ़ सकती है. उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक कोई भी मौसमी गतिविधि नहीं होने से राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा.
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान की तो सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ, वहीं सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज हुआ.
मंगलवार को शेखावाटी क्षेत्र के सीकर का तापमान सबसे कम रहा. वहां 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.इसके अलावा पिलानी 15.7 °C , वनस्थली में 16.5°C , अजमेर में 16.4°C, भीलवाड़ा में 16.4 °C, अंता बारां में 16.5 °C,चित्तौड़गढ़ में 16.8 °C, डबोक में 17.4 °C, प्रतापगढ़ में 23.9°C, झुंझुनूं में 17.3 °C, दौसा में 16.2°C रिकॉर्ड किया गया.Rajasthan Weather Update
सुबह और रात में दिखा ठंड का असर
राजस्थान में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आएगी, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी. इस साल मानसून सीजन अच्छा रहा और मानसून के बाद हुई अतिरिक्त बारिश ने सर्दी के पैटर्न को मजबूत किया है. इसी के चलते, अक्टूबर के अंत तक पूरी सर्दी का असर शुरू हो जाएगा. फिलहाल, विंड पैटर्न में बदलाव के कारण, दिन में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का असर केवल सुबह और रात तक सीमित है, लेकिन जल्द ही यह दिन के समय भी महसूस होगाRajasthan Weather Update