Rajasthan weather Update: राजस्थान में हफ्ते बाद फिर एक्टिव हुआ मानसून, आज पूर्वी तो कल पश्चिमी राजस्थान में जमकर बरसेंगे बादल!
Rajasthan Rain alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल चूका है। हफ्ते बाद आज फिर मानसून एक्टिव हुआ है। जिससे राज्य में आज जमकर बारिश होगी। वहीँ मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले कई दिनों तक मौसम में बदलाव नजर आने वाले है और झमाझम बारिश के आसार बन रहे है।
आज से अगले तीन दिन तक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बता दे की 15 से 18 अगस्त तक कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दाब क्षेत्र के कारण बारिश संबंधी गतिविधियां शुरू हुई हैं.
हफ्ते बाद एक्टिव हुआ मानसून
प्रदेश में आज हफ्ते बाद मानसून फिर से एक्टिव होने के चलते विभाग ने 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने का पूर्वानुमान जताया है. जबकि 15 से 18 अगस्त तक कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.Rajasthan Rain alert
अगले 2 सप्ताह मानसून फिर रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 20 अगस्त मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. इस दौरान दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक व शेष भागों में सामान्य बारिश होने की संभावना है. अगले सप्ताह 21 से 27 अगस्त अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
बीकानेर में पारा सबसे अधिक
राज्य में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर व बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.Rajasthan Rain alert