Rajasthan Weather Update :राजस्थान के हर कोने को मानसून ने भिगोया, 126 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, आज भी इन 24 जिलों में अलर्ट जारी
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में इस बार समय से पहले मानसून आकर प्रदेश के किसानों के साथ साथ आमजन को बड़ा तोहफा दिया है। बता दे की प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हुई है। नदी नाले उफान पर है। कई जिलों में तो आलम ऐसा है की लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीँ मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम का क्या हाल रहने वाला है।
इस सीजन 126 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बता दे की राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की मेहरबानी से इस सीजन में अब तक औसतन सामान्य से 126 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अनेक भागों में बारिश का दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है. राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है. 6 जिलों में ऑरेंज और 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.Rajasthan Rain Alert
माउंट आबू में मौसम रहा सुहाना
मौसम विभाग द्वारा जारी सोमवार के तापमान की बात के तो राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 399 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.Rajasthan Rain Alert
अगले 4-5 दिन राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है,जो अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा.
पाठकों को बता दे की मानसून ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है.इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 4-5 दिन मानसून एक्टिव रहने और भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.Rajasthan Rain Alert
कोटा, उदयपुर संभाग में 8 से 10 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और 9 जुलाई को कोटा संभाग में एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश की संभावना है.पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 3-4 दिन बारिश कम होगी, जबकि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के जिलों का तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 24.3 डिग्री,
अलवर में 25.0 डिग्री, जयपुर में 24.1 डिग्री, सीकर में 21.0 डिग्री,Rajasthan Rain Alert
कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री,
बाड़मेर 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 28.3 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री,
बीकानेर में 27.0 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.