Rajasthan Weather Update: आज से अगले तीन दिन राजस्थान में आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, भयंकर तूफ़ान 21 जिलों पर करेगा अटैक, पढ़ें वेदर अपडेट
Rajasthan Weather Update, 13 July: राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दे की प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है और कई इलाकों में बारिश ने धूम मचा राखी है। वहीँ प्रदेश में अब में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, जिससे कई जिलों में आफत की स्थिति पैदा हो सकती है।
आज से 15 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश
बता दे की मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों एक बार फिर मौसम का डबल अटैक देखने को मिलने वाला है। कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर संभाग में भी 13 से 15 जुलाई तक कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आज राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज से आने वाले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है, खासतौर पर दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में. इन इलाकों में मौसम में पूरी तरह परिवर्तन देखने को मिलेगा. आज शनिवार को राज्य के 21 जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
आज दो मौसम प्रणालियाँ सक्रिय हैं
एक पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और दूसरी हरियाणा क्षेत्र के ऊपर. मानसून ट्रफ लाइन सूरतगढ़ और सीकर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 13 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है.
बीकानेर संभाग में मध्यम बारिश के आसार
मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में सूरतगढ़ और सीकर से गुजर रही है, जिसका प्रभाव सबसे ज्यादा जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा और बीकानेर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 16 और 17 जुलाई को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है.
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में रुक रुक कर कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे कई जिलों में बढ़ जैसे हालात बन गए है। वहीँ किसानों के लिए अच्छी खबर ये है की राजस्थान में 13 से 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.जिसका लाभ उन्हें पूर्ण रूप से मिलने वाला है. वहीँ मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.