Movie prime

Rajasthan Weather Update: अगले 5-6 दिन ताबड़तोड़ होगी बारिश, राजस्थान के इन जिलों में येलो अलर्ट

आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
 
"Rajasthan Weather Update,Weather Update,Rain in rajasthan,Monsoon,Weather Alert

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के जयपुर पूर्वी राजस्थान में एक हफ्ते से जारी भारी बारिश से अब कुछ दिन राहत मिलेगी। वहीं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर में 10 और हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 7 इंच पानी बरसा है।

 

श्रीगंगानगर में राहत के लिए प्रशासन ने सेना से संपर्क किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तेज बारिश का दौर थमेगा। हफ्ते के अखिर में पूवी राजस्थान में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। अगस्त में मानसून के सामान्य रहने की संभावना है।

 

शुरुआती दो हफ्ते हल्की से मध्यम और आखिरी हफ्ते के 3-4 दिन भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 28 जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से 60 फीसदी से भी ज्यादा पहुंच गया है। 

इन जिलों में औसत की तुलना में सबसे ज्यादा बारिश हुई है

जिला

औसत अब तक ज्यादा

बारां

419.67

1127.90

168.76%

धौलपुर

268.51

706.25

163.03%

अजमेर

225.12

554.54

146.34%

व्यावर

229.94

554.79

141.28%

श्रीगंगानगर 110.98

253.57

128.47%

धौलपुर राडौंली रफ्ट को पार करते समय एक मिनी ट्रक पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया। ट्रक चालक खलासी और दो मजदुर भी बहने लगे। गोताखोरों ने मजदूरों को बचा लिया लेकिन चालक मुकेश व खलासी राकेश लापता हैं। वहीं, बूंदी में बरड़ के छांट का खेड़ा गांव के पास एरू नदी के उफान में अस्थाई पुलिया बह गई। स्टेट हाइवे-115 पर आवागमन पांच दिन से ठप है। हनुमानगढ़ के नोहर में 151 और हनुमानगढ़ में 101 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में डेढ़ फीट तक पानी भरा है। वहीं, उदासर में कच्चे मकान की छत गिर गई। इसमें 4 साल की आरती की मौत हो गई।

मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट होगी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिन मानसून ट्फ लाइन के सामान्य से उत्तर की और शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग में 3 अगस्त से है। 4 को भरतपुर संभाग व आसपास के भारी चारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना जिलों में अतिभारी बरसात का अलर्ट है।

 

आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.