Movie prime

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 20 जिलों में आज बारिश से मचेगी तबाही! जानें अपने शहर का हाल 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, पाली, अजमेर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
 
Rajasthan Weather Update,Rajasthan Weather,western disturbance,Weather Update,Weather,Weather Update news,2 july heavy rain alert,3 july heavy rain alert,4 july heavy rain alert,7 day weather forecast,heavy rain alert,rain in rajasthan,heat wave in rajasthan,rajasthan me garmi,heat wave alert in rajasthan,R

 
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून से किसानों के चेहरे खिल उठे है। वहीँ प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से सड़के जलमग्नंन हो गई है।  कई जिलों में आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है . बता दे की इस बार प्रदेश में समय से पहले मानसून देखा गया है।  जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश हुई है।

कुछ जिलों में घरों में घुसा पानी 

. कुछ जिलों जैसे जयपुर, टोंक और भरतपुर आदि जिलों में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज 2 जुलाई बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का कहर बरसने वाला है.Rajasthan Weather Update

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, पाली, अजमेर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिनकी स्पीड 40-5- किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. आकाशीय बिजली को लेकर भी लोगों को चेताया गया है.Rajasthan Weather Update


वहीं, जयपुर, चूरू, सीकर, बारां, नागौर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


36 सालों में केवल चौथी बार ऐसा हुआ
राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. ज्यादातर जिले पानी से लबालब हो चुके हैं. मानसून ने समय से पहले दस्तक देकर पूरे मरुधरा को पानी-पानी कर दिया है. 2025 में मानसून ने रिकॉर्ड रच दिया है. पिछले 36 सालों में केवल चौथी बार ऐसा हुआ है. आगामी एक सप्ताह तक ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारिश की संभावना है.Rajasthan Weather Update

दिशा-निर्देश जारी
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं.Rajasthan Weather Update