Movie prime

Rajasthan Weather Update : अंगारें की भट्टी में तप रहा राजस्थान! IMD ने जारी किया बारिश का ऑरेज अलर्ट, जानें किन जिलों में पड़ेगी गरज के साथ बौछारें

अगले 4-5 दिन बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में लू चलने और रातें गर्म रहने की प्रबल संभावना है. जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले 3-4 दिन उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
 
ajasthan weather,weather update,western Disturbance,rajasthan mausam,Rajasthan,rajasthan weather update,rajasthan weather news,rajasthan weather today,rajasthan news,rajasthan weather report today,alert in jaisalmer barmer,rajasthan weather forecast,rajasthan weather news today,weather in rajasthan,rajasthan weather alert,Summer in rajasthan,rain in rajasthan,rajasthan today weather"

 Rajasthan Weather Update : राजस्थान के मौसम में गर्मी का स्तर फिर से बढ़ने से लू का प्रकोप भी बढ़ गया है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए 48 घंटे के लिए राहत भरी खबर जारी की है. जिसके अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर समेत कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

श्रीगंगानगर और पिलानी में सूरज के तेवर तीखे

वहीं, मौसम विभाग के जरिए 24 घंटों में सोमवार को राज्य के उदयपुर और कोटा संभागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हीट वेव का असर रहा.

g

वहीं,  Rajasthan Weather Update सर्वाधिक वर्षा खानपुर (झालावाड़) में 20 MM दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर और पिलानी में 46.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 21 से 78 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 42.5 डिग्री, अलवर 44.0 डिग्री, जयपुर में 44.6 डिग्री, सीकर में 42.5 डिग्री, कोटा में 43.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.5 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, जैसलमेर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 42.6 डिग्री, बीकानेर में 45.1 डिग्री, चूरू में 46.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 45.0 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. Rajasthan Weather Update

पश्चिमी राजस्थान के लिए 20 और 21 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके अलावा ताजा अपडेट के अनुसार अगले 4-5 दिन बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में लू चलने और रातें गर्म रहने की प्रबल संभावना है. जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले 3-4 दिन उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. लेकिन आज और कल (20 और 21 मई) पश्चिमी राजस्थान के लिए बारिश, बिजली गिरने और मेघगर्जन का ऑरेंज अलर्ट ( Rain Alert ) जारी किया गया है.

तय समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री

 Rajasthan Weather Update मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस साल मानसून समय से पहले राजस्थान में प्रवेश कर सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जून को मानसून राजस्थान के दक्षिणी हिस्से बांसवाड़ा से राज्य में प्रवेश कर सकता है. साल  2023 में भी मानसून 25 जून, 2022 में 30 जून, 2021 में 18 जून, 2020 में 24 जून और 2019 में 24 जून को राज्य में प्रवेश कर चुका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.