Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंढ, तापमान में रिकॉर्ड गिरावट, देखें ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब सर्दी ने अचानक अपना रंग दिखाना शरू कर दिया है। बता दे की राजधानी जयपुर की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिन और रात का तापमान स्थिर रहा. हालांकि सुबह-शाम में सर्द हवाओं से ठंड महसूस हुई. वहीँ उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण कम स्पष्ट हो गया है, जिसके प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
7 डिग्री ने निचे पहुंचा कई जिलों में पारा Weather Update
प्रदेश में अब कड़ाके की ठंढ का दौर शरू होने वाला है। वहीँ सीकर में शुक्रवार (9 नवंबर) रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि फतेहपुर में 7.4 डिग्री, अजमेर में 8.1 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, लूणकरणसर में 8.7 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री और झुंझुनू में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.1 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्दी का असर बढ़ा है. सुबह शाम गहरा कोहरा देखने को भी मिल रहा है। वहीँ कई जिलों में वाहन चालकों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान के इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम Weather Update
प्रदेश के कई जिलों में उत्तरी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार (9 नवबंर) सीकर में 7, कोटा में 13.4, चित्तौड़गढ़ में 11, अजमेर में 8.1, बीकानेर में 14.4, चूरू में 9.3, श्रीगंगानगर में 12.3, डूंगरपुर में 16.4, जालौर में 11.2, सिरोही में 8.1, भीलवाड़ा में 10.4, अलवर में 8.5 डिग्री, जयपुर में 13, पिलानी में 9.5, बाड़मेर में 16.5, जैसलमेर में 15.2, जोधपुर में 12.2, करौली में 9 और दौसा में 7.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

