Movie prime

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 11 जिलों में आज भीषण गर्मी का अलर्ट, जानें अब कब होगी बारिश 

मौसम विभाग ने 11 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. जिनमें से जैसलमेर और बाड़मेर ऑरेंज अलर्ट पर है. गर्मी के अलर्ट का असर राजधानी जयपुर में दिखा शुरू हो गया है. वहीँ बीकानेर जोधपुर के मौसम में आज भी रपवर्तन दिखेगा।  आने वाले कई दिनों में मौसम में बदलाव दिखेगा। Rajasthan Weather Update
 
https://thebikanernews.in/religion/may-27-will-be-very-auspicious-for-these-zodiac-signs-know/cid16788395.htm

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. 'नौतपा' की शुरुआत में इस साल मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और बादल गरजने की संभावना है.प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस मौसम विभाग ने राज्य की जनता को भीषण गर्मी के लिए कमर कसने को कह दिया है.

 

प्रदेश में हीट वेव, गर्मी, बारिश, आंधी का मिला-जुला सा मौसम जारी है. वही मौसम विभाग ने कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. नौतपा ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है . Rajasthan Weather Update


तेज तूफान के कारण मंडोर इलाके में बिजली बंद कर दी गई. परेशान लोगों ने देर रात बिजली घर पर किया प्रदर्शन. बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने बिजली घर पर किया प्रदर्शन. डिस्कॅम अधिकारियों और पुलिस की समझाइए इसके बाद मामला हुआ शांत.

 

बारिश और अंधड़ से नुकशान 

श्रीगंगानगर, जोधपुर और सीकर जैसे जिलों में तेज हवाएं, ओले के साथ बारिश हुई. श्रीगंगानगर में धूल भरी आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए. बिजली का खंभा गिरने से आग भी लग गई. Rajasthan Weather Update

 

11 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने 11 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. जिनमें से जैसलमेर और बाड़मेर ऑरेंज अलर्ट पर है. गर्मी के अलर्ट का असर राजधानी जयपुर में दिखा शुरू हो गया है. वहीँ बीकानेर जोधपुर के मौसम में आज भी रपवर्तन दिखेगा।  आने वाले कई दिनों में मौसम में बदलाव दिखेगा। Rajasthan Weather Update