Movie prime

Rajasthan : राजस्थान में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कौन सा मंत्री कहां फहराएगा तिरंगा? देखें पूरी लिस्ट

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसकी आधिकारिक सूची भी जारी कर दी है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सरकार का हर प्रमुख चेहरा जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ सके और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर जिले में सरकारी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.
 
Rajasthan Ministers 15 August Duty List,Rajasthan News,Rajasthan Minister Flag Hoisting Schedule,Rajasthan Ministers List For Independence Day Flag Hoisting,Jaipur,Prem Chand Bairwa,

Independence Day 2025 Rajasthan News: राजस्थानसमेत देशभर में 15 अगस्त को लेकर तैयारी जोरो पर चल रही है।  ऐसे में पुरे प्रदेश में एक अलग ही ख़ुशी की लहार है . बता दे की इस ख़ुशी के मौके पर राज्य के 23 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है

.राजस्थान के दोनों उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, से लेकर सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. वहीँ राजस्थान के इस बार सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में झंडारोहण करेंगे

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की लिस्ट 

 सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसकी आधिकारिक सूची भी जारी कर दी है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सरकार का हर प्रमुख चेहरा जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ सके और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर जिले में सरकारी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.

अधिक जानकारी के लिए बता दे की लिस्ट के अनुसार डिप्टी सीएम दिया कुमारी इस बार बहरोड़ में तिरंगा फहराकर उत्सव की शुरुआत करेंगी. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को राजधानी जयपुर में झंडारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

 

कौन मंत्री कहां करेंगे झंडारोहण?

मंत्री का नाम जिले का नाम
किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर
गजेंद्र सिंह खींवसर फलौदी
राज्यवर्धन राठौड़ दौसा
मदन दिलावर कोटा
कन्हैयालाल चौधरी टोंक
सुरेश सिंह रावत अजमेर
अविनाश गहलोत ब्यावर
सुमित गोदारा बीकानेर
जोराराम कुमावत पाली
बाबूलाल खराड़ी उदयपुर
हेमंत मीणा प्रतापगढ़
संजय शर्मा अलवर
गौतम कुमार चित्तौड़गढ़
हीरालाल नागर भरतपुर
ओटाराम देवासी सिरोही
मनोज बागमार नागौर
विजय सिंह डीडवाना
केके बिश्नोई बाड़मेर
जवाहर सिंह बेढ़म डूंगरपुर
जोगेश्वर गर्ग जालोर
झाबर सिंह खर्रा सीकर