Movie prime

Rajasthan : सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे युवकों का अजमेर-जयपुर National Highway पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों कि मोत हो गई।  जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।  मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे के मांगलियावास इलाके में बुधवार रात करीब सवा दो बजे हुआ।

 
Rajasthan : सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे युवकों का अजमेर-जयपुर National Highway पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

Rajasthan Accident News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों कि मोत हो गई।  जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।  मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे के मांगलियावास इलाके में बुधवार रात करीब सवा दो बजे हुआ।


तकड़े सुबह कि घटना 

जानकारी के अनुसार बता दे कि अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रॉन्ग साइड जाकर दूसरी गाड़ी से भिड़ गई।

मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में बुधवार रात करीब 2.15 बजे अजमेर-जयपुर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-48) स्थित लामाना कट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। 

4 युवकों कि मौत एक का इलाज जारी 

जानकारी के अनुसार बता दे कि कार के पूरी तरह से परख्च्चे उड़ गए।  हादसा इतना जोरदार था कि हवा में धुवें के गुबार उड़ते हुए दिखाई दिए। 


कार सवार सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंग लाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत, कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव की मौत हो गई। 

वहीँ युवक विमलेश (23) पुत्र कैलाश जो गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज aजवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है। बता दे कि मरने वाले सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के हैं। 


पुलिस ने गाँव के सरपंच को किया सूचित 

ग्राम पंचायत चौसला के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया- पुलिस ने हमें सूचना दी। बताया गया कि आपके गांव के कुछ युवक कार में सांवरिया सेठ और देवमाल्या जोधपुरिया देव के लिए जा रहे थे।

उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है। कार में गांव के 5 युवक थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। एक हॉस्पिटल में भर्ती है।