Movie prime

राजस्थान की बेटी महक शर्मा इस बड़ी प्रतियोगिता में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व, चीन में होगा आयोजन

छोटे से गांव सीन्ता से निकल कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा की पहचान बना चुकी कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी महक शर्मा अब चीन में 2 जुलाई से 7 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले एशिया कप के वुशु इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. जिसके बाद पुरे इलाके में ख़ुशी की लहार दौड गई। Rajasthan News
 
Rajasthan Latest News,Kota News,wushu championship,Wushu Association of India,Wushu Asia Cup Championship,Rajasthan Wushu Players,wushu athlete From Rajasthan,Rajasthan wushu athlete,Kota Mahek Sharma wushu athlete

Rajasthan News : राजस्थान की बेटियां अब प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करने वाली है।  यह अपने आप में एक गर्व की बात है।  बता दे की कोचिंग सिटी कोटा के खिलाड़ी खेलों में दुनिया में अपना परचम लहराने जा रहे है .

बूंदी जिले के छोटे से गांव सीन्ता से निकल कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा की पहचान बना चुकी कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी महक शर्मा अब चीन में 2 जुलाई से 7 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले एशिया कप के वुशु इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. जिसके बाद पुरे इलाके में ख़ुशी की लहार दौड गई। Rajasthan News


पाठकों को बता दे की किसान अशोक शर्मा व सरिता शर्मा की बेटी महक शर्मा ने पिछले साल आयोजित हुई चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता था.Rajasthan News

इनमें खेलो इंडिया वूमेंस लीग, नेशनल गेम्स उत्तराखंड, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शामिल है. भारतीय टीम के चयन ट्रायल में भी बेहतर प्रदर्शन करके इंडिया कैंप व अंतराष्ट्रीय कैंप चीन के लिए चयनित हुईं. यही नहीं महक वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.Rajasthan News

कोटा वुशु एसोसिएशन के महासचिव और महक के कोच अशोक गोतम ने बताया कि पिछली 1 जून से 1 जुलाई के बीच चीन में अंतरराष्ट्रीय कैंप आयोजित किया गया था. राजस्थान की 3 खिलाड़ी जिसमें जयपुर से जानवी मेहरा, गंगानगर से निकिता बंसल और कोटा से महक शर्मा का चयन किया गया था.Rajasthan News