Movie prime

राजस्थान की IAS परी बिश्नोई ने पहली बार बेटी के साथ फोटो की शेयर, 3 महीने पहले घर में गूंजी थी किलकारी

भव्य और IAS परी बिश्नोई को 25 फरवरी को बेटी हुई थी। वहीँ अब परी बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया ( Social Midiya) पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।  
 
भव्य और IAS परी बिश्नोई को 25 फरवरी को बेटी हुई थी। वहीँ अब परी बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया ( Social Midiya) पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।  

IAS Pari Bishnoi  Doughter Photos Viral : राजस्थान में समज की पहली mahila IAS हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक भव्य बिश्नोई तीन महीने पहले घर में बड़ी खुशियां आई थी। 

अधिक जानकारी के लिए बता  दे की भव्य और IAS परी बिश्नोई को 25 फरवरी को बेटी हुई थी। वहीँ अब परी बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया ( Social Midiya) पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं।  

2023 में हुई थी परी और भव्य की शादी 

भव्य बिश्नोई और उनकी IAS पत्नी परी बिश्नोई की ये पहली संतान है। परी बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर से आती हैं। दिसंबर 2023 को भव्य और परी की शादी हुई थी। IAS बनने के बाद परी बिश्नोई ( IAS Pari Bishnoi) की पहली पोस्टिंग सिक्किम की राजधानी गंगटोक में थी। बाद में परी बिश्नोई ने अपना कैडर हरियाणा करवा लिया था।

ias pari bishnoi shared a photo with her daughter

बता दें कि बिश्नोई परिवार का हरियाणा की राजनीति में तगड़ा दबदबदा रहा है।IAS Pari Bishnoi  इस परिवार से आने वाले चौधरी भजनलाल तीन बार हरियाणा के सीएम चुने आए और आज तक सबसे ज्यादा दिन हरियाणा का सीएम बने रहने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पूर्व में हिसार से सांसद ( Hisar MP) रह चुके हैं और उनके दूसरे बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई हरियाणा के डिप्टी सीएम ( Diputy CM) रहे हैं।