Movie prime

राजस्थान की जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाविका चौधरी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, गुजरात जाते वक्त दबोचा 

भंवरी के साथ 150 ग्राम एमडी भी बरामद हुई. आरोपी महिला बाड़मेर से गुजरात जा रही थी. भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर बस से गुजरात जाते वक्त गिरफ्तार किया.इसी दौरान रोडवेज बस में सफर करते वक्त उसे धर-दबोचा.
 
भंवरी के साथ 150 ग्राम एमडी भी बरामद हुई. आरोपी महिला बाड़मेर से गुजरात जा रही थी. भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर बस से गुजरात जाते वक्त गिरफ्तार किया.इसी दौरान रोडवेज बस में सफर करते वक्त उसे धर-दबोचा.

Rajasthan : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे की राजस्थान में जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे जान हर कोई हैरान रह गया। 

गुजरात जाते वक्त हुई कार्रवाई 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की भंवरी के साथ 150 ग्राम एमडी भी बरामद हुई. आरोपी महिला बाड़मेर से गुजरात जा रही थी. भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर बस से गुजरात जाते वक्त गिरफ्तार किया.इसी दौरान रोडवेज बस में सफर करते वक्त उसे धर-दबोचा.भंवरी की गिरफ्तारी के बाद किसी बड़े खुलासे की भी उम्मीद की जा रही है. सांचौर के चितलवाना में पुलिस ने कार्रवाई के तहद उसे गिरफ्तार किया है 

बैग से बरामद हुई MD


पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने बस को रोका और तलाशी के दौरान महिला के बैग से भारी मात्रा में एमडी बरामद हुई है. जब महिला के बारे में पड़ताल की गई तो उसके सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने का खुलासा हुआ.

इंस्टा परपर है खूब फैन फॉलोअर्स
अधिक जानकारी के लिए बता दे की भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के इंस्टाग्राम पर 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स है. भाविका के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने महिला को बस से मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

अक्सर देखा जाता है की सोशल मीडिया पर काफी जायदा आक्टिव रहती है. 

राजस्थान की जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाविका चौधरी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, गुजरात जाते वक्त दबोचा