RAKSHA BANDHAN GIFT : रक्षाबंधन पर राजस्थान की बहन बेटियों को मुख्यमंत्री का तोहफा, सीएम भजनलाल ने किया बड़ा एलान
Rajasthan News: मुख्य विवरण : आंगनबाड़ी बहन सम्मान' कार्यक्रम मंगलवार को*
*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में होगा कार्यक्रम*
*सीधा प्रसारण और जिला स्तरीय कार्यक्रम रवीन्द्र रंगमंच पर*
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व' के तहत 'आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम' मंगलवार को जयपुर में आयोजित हुआ।
जिला स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रवींद्र रंगमंच पर किया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहिनों से संवाद ।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
501 रुपए का हस्तांतरण संबंधित के बैंक खाते में
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विशेष सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर जिले में नियोजित लगभग तीन हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 501 रुपए का हस्तांतरण संबंधित के बैंक खाते में किया जाएगा। साथ ही जिले की समस्त मानदेयकर्मियों को उपहार स्वरूप छाता एवं मिठाई वितरित की जाएगी।
मुफ्त सफर की सौगात
सरकार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं और बालिकाओं के लिए मुफ्त सफर की सौगात भी दे रही है. 9 अगस्त को प्रदेश की सभी महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान राज्य की सीमाओं के भीतर संचालित रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा सिर्फ राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में लागू होगी, जिसमें वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र वाली बसें शामिल नहीं होंगी. इस नि:शुल्क सेवा के खर्च का पुनर्भरण राज्य सरकार की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को किया जाएगा.