Movie prime

राजस्थान में RAS अफसर की प्रोफेसर पत्नी को 12 पास युवक ने किया  डिजिटल अरेस्ट, 7 लाख हड़पे 

आरएएस अफसर की प्रोफेसर पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है.  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए RAS अफसर की पत्नी के साथ ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस पूछताछ में ठगी की रकम मंगवाने और उसे निकालने की बात कबूल की है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ के जरिए विदेशी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. 
 
Rajasthan News,Rajasthan Crime,Rajasthan Crime News,Ajmer News,Ajmer crime news,Rajasthan Trending News,Rajasthan Trending Story,Trending story in Rajasthan,t

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि 12वीं पास युवक ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद चरों तरफ सनसनी फ़ैल गई।  जानकारी के अनुसार बता दे कि अजमेर में एक आरएएस अफसर की प्रोफेसर पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है.  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए RAS अफसर की पत्नी के साथ ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस पूछताछ में ठगी की रकम मंगवाने और उसे निकालने की बात कबूल की है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ के जरिए विदेशी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. 


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विदेश में बैठे ठगों के संपर्क में था. उसने ठगी की रकम अपनी बहन के खाते में डलवाई और बाद में उसे निकाल लिया. साइबर टीम ने खातों की डिटेल खंगालते हुए केरल तक जांच बढ़ाई और जिला कासरगोड निवासी आरोपी मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया. Rajasthan News


आरएएस अधिकारी की प्रोफेसर पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें मोबाइल पर डीओटी अधिकारी और सीबीआई अफसर बनकर कॉल व वीडियो कॉल की गई थी. ठगों ने सिम कार्ड से सेक्सुअल हैरेसमेंट करने और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी थी. डर के माहौल में महिला ने रुपये ट्रांसफर कर दिए. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर विदेशी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.Rajasthan News


साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर अयूब खान ने बताया कि महिला प्रोफेसर के साथ डिजिटल अरेस्ट को लेकर करीब साढ़े सात लाख रुपये का फ्रॉड हो गया था. शिकायत पर 3 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया और जांच में आरोपी मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने ठगी के साढ़े तीन लाख रुपये वापस किए जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी केवल 12वीं पास है और लंबे समय से दुबई में नौकरी कर रहा था.Rajasthan News