Movie prime

राठौड़ ने पौधरोपण व पाठ्य सहायक सामग्री वितरण कर मनाया जन्मदिन

 
,,

जैसलमेर lकैलाश बिस्सा। सीमावर्ती जिले के आदर्श ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती स्थित खुशी ग्राम विकास एवं शिक्षण संस्थान कबीर बस्ती द्वारा संचालित एम. के. जी. मेमोरियल स्कूल कबीर बस्ती के निदेशक व समाजसेवी मनोहर लाल राठौड़ ने अपने जन्मदिन पर नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ बेर व खेजड़ी का पौधरोपण कर विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सहायक सामग्री वितरण कर प्रकृति अवतरण दिवस मनाया l राठौड़ ने अपने प्रकृति अवतरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ , पेन , शॉपनर सहित टॉफियां व बिस्कुट वितरित कर बताया कि वर्तमान में प्रत्येक भारतीय नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है l शिक्षा उस शेरनी के दूध के समान हैं जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा अतः प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्ति के साथ अतिरिक्त सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए l राठौड़ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ, साफ व सुरक्षित रखने हेतु प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह कर्त्तव्य बनता है कि वह कम से कम एक पौधा लगाकर उनकी देखभाल करते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें ताकि भविष्य में वातावरण सुरक्षित रहे l जिला कलक्टर प्रताप सिंह के आदेशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों व ग्रामीणों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए आग्रह करते हुए बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए l पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु पौधरोपण में दिलीप कुमार, चंद्रपाल बामणिया, आनंद,ध्रुव कुमार,पुरोहित, राकेश , दुष्यंत ,राजेन्द्र, गौरव के साथ भूमिका, छाया , खुश्बू , मोनिका व रेहाना का सराहनीय योगदान रहा l राठौड़ ने दूरभाष, सोशल मीडिया के अलावा सम्मुख शुभकामनमाएं प्रेषित करने पर  समस्त शुभचिंतकों का आभार जताया l