Movie prime

Ration Card E-KYC : राजस्थान में अब इन लोगों कोनहीं पड़ेगी  E-KYC की जरूरत, भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान

बुजुर्गों और बच्चों को राशन से वंचित होते देख जिले भर से शिकायतें शासन तक पहुंचीं। राशन डीलरों, पंचायत प्रतिनिधियों और आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर रसद विभाग ने इस बदलाव की सिफारिश की, जिसे अब औपचारिक मंजूरी मिल गई है।
 
Rajasthan govt, Ration Card e-KYC, Ration Card E-KYC jhunjhunu, Ration Card E-KYC news, Ration Card E-KYC news dat

 Ration Card E-KYC : राजस्थान में इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राशन कार्ड से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया कीउलझन में पड़े बुजुर्गों और छोटे बच्चों को आखिरकार सरकार ने बड़ी राहत दी है।


इन्हें मिलेगी छूट 


जानकारी के अनुसार बता दे कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन के लिए अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-केवाईसी से छूट दी गई है।

झुंझुनूं जिले  को मलेगा सबसे अधिक लाभ 

जानकारी के अनुसार बता दे कि यह फैसला झुंझुनूं जिले जैसे क्षेत्रों के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है, जहां हर चौथे घर में कोई न कोई सदस्य इस श्रेणी में आता है। जिले में कुल 85,176 लाभार्थी अब इस फैसले से सीधे लाभान्वित होंगे। इनमें 9,953 बुजुर्ग और 75,101 छोटे बच्चे शामिल हैं।Ration Card E-KYC


बुजुर्गों और बच्चों को राशन से वंचित होते देख जिले भर से शिकायतें शासन तक पहुंचीं। राशन डीलरों, पंचायत प्रतिनिधियों और आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर रसद विभाग ने इस बदलाव की सिफारिश की, जिसे अब औपचारिक मंजूरी मिल गई है।