Movie prime

RBSE 10th Board Topper list: बीकानेर संभाग की ज्योति RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट हो रही है वायरल 

ज्योति को कुल 600 में से 593 अंक मिले थे. उन्होंने संस्कृत और विज्ञान में तो पूरे 100 में से 100 नंबर हासिल किए थे. इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान में उन्हें 97 और अंग्रेजी में 98 अंक मिले. गणित और हिंदी में भी ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 अंक प्राप्त किए.RBSE 10th Board Topper list
 
RBSE 10th Board Topper list: बीकानेर संभाग की ज्योति RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट हो रही है वायरल 

RBSE 10th Topper Jyoti Marksheet: राजस्थान में छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE 10th Result कभी भी आ सकता है. इस बीच, हम आपको पिछले साल की उस टॉपर से मिलवाते हैं जिसमे उन्होंने परचम लहरा दिया था और अपनी क़ाबलियत के दम पर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।  चलिए देखते है बीकानेर संभाग के सीकर जिले की बेटी की वायरल मार्कशीट। 

सीकर की बेटी ने किया टॉप

अधिक जानकरी के लिए बता दे की पिछले साल 10वीं के नतीजों में बेटियों ने फिर बाजी मारी थी. सीकर के लोसल कस्बे की ज्योति ने 98.83 फीसदी अंक हासिल कर सबको चौंका दिया था. उनकी मार्कशीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और इसके पीछे की वजह है उनके कुछ खास विषयों में आए नंबर.RBSE 10th Board Topper list

मार्कशीट देख हक्के बक्के रह जायेंगें आप 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की ज्योति को कुल 600 में से 593 अंक मिले थे. उन्होंने संस्कृत और विज्ञान में तो पूरे 100 में से 100 नंबर हासिल किए थे. इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान में उन्हें 97 और अंग्रेजी में 98 अंक मिले. गणित और हिंदी में भी ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 अंक प्राप्त किए.RBSE 10th Board Topper list

पिछले साल का शानदार रिजल्ट
गौरतलब है कि पिछले साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा था. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 93.46% था, जो लड़कों के 92.64% से थोड़ा बेहतर था. यह रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 2.54% ज्यादा अच्छा रहा था.RBSE 10th Board Topper list