Movie prime

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शत-प्रतिशत लोगों को द्वितीय किश्त जारी करें

 
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शत-प्रतिशत लोगों को द्वितीय किश्त जारी करें

Rajasthan News: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कहा कि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी हो चुकी है। उन सभी शत प्रतिशत लोगों को दूसरी किश्त भी जारी करें। विदित है कि अभी तक 50 फीसदी लोगों को ही दूसरी किश्त जारी हुई है। सीईओ ने पीएम आवास ग्रामीण अंतर्गत किए गए सर्वे का सत्यापन 30 अगस्त से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए।  

एमपी-एमएलए लैड के कार्यों का ई-वर्क पोर्टल पर प्रगति दर्ज करें

एमपी-एमएलए लैड की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला परिषद ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य अभी शुरू नहीं हुए हैं उनको अतिशीघ्र शुरू करवा कर ई-वर्क पोर्टल पर प्रगति आवश्यक रूप से दर्ज करें। साथ ही कहा कि जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हुए हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ जल्द पूर्ण करवाएं। 

संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का 5 दिन में करें निस्तारण

संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का निस्तारण अधिकारी 05 दिन में करें। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते वर्ष 2025-26 में दिए गए लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत स्वीकृति शीघ्र जारी कर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ।

28 अगस्त से पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण करें जॉब कार्ड सत्यापन का कार्य

सीईओ ने 28 अगस्त से पूर्व सभी जॉब कार्ड का शत प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए। विदित है कि अभी जिले में 78.49 फीसदी जॉब कार्ड का ही सत्यापन हुआ है। 

रिणमलसर पुरोहितान व पेमासर के बीछवाल स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में खोलें अन्नपूर्णा रसोई

अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा करते हुए सीईओ ने ग्राम पंचायत रिणमलसर पुरोहितान और ग्राम पंचायत पेमासर अंतर्गत बीछवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में अन्नपूर्णा रसोई खोलने के निर्देश बीकानेर बीडीओ को दिए। 

बैठक में एसीईओ ग्रामीण विकास श्री दिलीप कुमार, एसीईओ पंचायती राज श्री रितुराज महला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री धीर सिंह गोदारा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलग्रहण श्री भूप सिंह, खाजूवाला विकास अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा,पांचू बीडीओ श्री जसवंत बिश्नोई,  कोलायत बीडीओ श्री गोपाराम, लूणकरणसर बीडीओ श्री त्रिभुवन सिंह समेत सभी विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विकास श्री रामनिवास शर्मा, अधिशाषी अभियंता मनरेगा श्री अशोक गहलोत, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री शमी कुमार मिढ्ढा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*****