Movie prime

राजस्थान के किसानों के लिए राहत भरी खबर, खराब फसलों का सर्वे शरू, 15 सितंबर बाद मिलेगा मुआवजा

 बारिश से प्रदेश के के जिलों में फैसले पूरी तरह से तबाह हो गई है जिसको लेकर किरोड़ी लाल मीणा झालावाड़ के पीपलोदी गांव से जयपुर जाते समय रास्ते में रुके जहां पर उन्होंने बताया की फसलों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है
 
Rajasthan News,Jhalawar News,Minister Kirori Lal Meena,Agriculture Minister Kirori Lal action,Kirori Lal in Jhalawar Piplodi,Jhalawar crops damaged,Rajasthan crops damaged due to rain,Rajasthan action on fertilizer and seeds,Rajasthan heavy rain,Rajasthan latest news,Rajasthan news in Hindi,Compensation to farmers,crop loss survey begins,राजस्थान न्यूज,झालावाड़ न्यूज,मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल कार्रवाई,झालावाड़ पिपलोदी में किरोड़ी लाल,झालावाड़ फसले खराब,राजस्थान बारिश से फसल खराब

Rajasthan News : राजस्थान के किसानों के लिए इस वक्त बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पाठ जैसे हालात पैदा हो गए है।

बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश के के जिलों में फैसले पूरी तरह से तबाह हो गई है जिसको लेकर किरोड़ी लाल मीणा झालावाड़ के पीपलोदी गांव से जयपुर जाते समय रास्ते में रुके जहां पर उन्होंने बताया की फसलों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। 

इसको देखते हुए सरकार ने फसल नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है जो की 15 सितंबर तक पूरा हो जाएगा उन्होंने बताया कि पहले किसानों को 50% फीसदी फसल नुकसान पर मुआवजा मिलता था लेकिन केंद्र सरकार ने 35 फीसदी कर दिया है ।

उन्होंने साथ में यह भी का की 15 तक सर्वे पूरा कर कर किसानों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी



मंत्री के दौरे और उनके वादों से बारां के किसानों में उम्मीद जगी है. फसल नुकसान का मुआवजा और खाद की समस्या का समाधान होने से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. 


इस दौरे के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल का सर्किट हाउस में विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक ललित मीणा, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर किसानों की समस्याएं बताईं. किसानों ने खाद डीलरों पर जबरन अटैचमेंट देने का गंभीर आरोप लगाया.