Rajasthan : राजस्थान में इस परियोजना पर खर्च होंगें 5400 करोड़ रुपए, सैंकड़ों गांवों को मिलेगा अब फुल पानी
राजस्थान सरकार द्वारा भिवाड़ी विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। प्राधिकरण में नीमराणा बहरोड़ तक का क्षेत्र आएगा। जल्द ही भिवाड़ी स्टेडियम ( Bhiwadi Stedium) का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। बाबा मोहनराम काली खोली में 102 हेक्टेयर में नगन वन तैयार होकर पहाड़ी को हराभरा किया जा रहा है।
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Rajasthan CM) किसानों के उत्थान के लिए योजनाओं को लागू करने में लगे हुए है। जहां पर पानी की कमी को पूरा करने के लिए नई परियोजनाओं को लागू किया है। इसी कड़ी में राजस्थान के लोगों को तोहफा देते हुए 5400 करोड़ से अलवर-भरतपुर चंबल योजना स्वीकृत प्रदान की है।
अलवर-भरतपुर चंबल योजना से तिजारा के 172 गांवों में होने वाले पेयजल का संकट दूर हो जाएगा और लोग नहर आधारित मीठा पानी घरों तक पहुंच पाएंगा। इसके लिए सरकार द्वारा पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
अलवर-भरतपुर चंबल योजना के तहत 172 गांवों को मिलेगा रूपारेल नहर का पानी
अलवर-भरतपुर चंबल योजना के तहत 172 गांवों के लिए अलवर की रूपारेल नहर से सीधा पानी लाया जाएगा। इसके बाद गांवों में जलघरों का निर्माण करके घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। आपको बता दे कि भिवाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी का संकट बना हुआ है।
पेयजल के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन अलवर-भरतपुर चंबल योजना ( Alwar-Bharatpur Chambal Scheme) इस क्षेत्र के लिए नए रास्ते खोलकर आएगी। इसके बाद लोगों को जहां पेयजल का संकट दूर होगा, वहीं लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। लोगों को पानी के लिए दूर दराज के क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा।
भिवाड़ी में 102 हेक्टेयर में बनेगा नगन वन
राजस्थान सरकार द्वारा भिवाड़ी विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। प्राधिकरण में नीमराणा बहरोड़ तक का क्षेत्र आएगा। जल्द ही भिवाड़ी स्टेडियम ( Bhiwadi Stedium) का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। बाबा मोहनराम काली खोली में 102 हेक्टेयर में नगन वन तैयार होकर पहाड़ी को हराभरा किया जा रहा है।
भिवाड़ी जलभराव की समस्या पर भी पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। भिवाड़ी जिला अस्पताल ( Bhiwadi District Hospital) का काम भी जल्द पूरा होने जा रहा है। भिवाड़ी में सफाई व्यवस्था के लिए भी विस्तृत प्लान तैयार किया है। जो विभाग अलग-अलग सफाई कर रहे थे, अब एक साथ सभी की सफाई होगी।