Movie prime

RSSB Grade 4 Exam: राजस्थान में आज से अगले तीन दिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू, 54 हजार पदों के लिए 24 लाख 75 हजार से अधिक युवा देंगे परीक्षा

 
Rajasthan Jobs,govt job,rssb,rssb 4th grade exam,Rajasthan,rssb 4th grade exam 2025,rssb 4th grade exam city 2025,rssb 4th grade exam admit card,4th grade exam,4th grade exam 2025,4th grade exam date,4th grade exam dress code,4 grade exam r 4th grade exam update,4th grade exam special class,4th grade exam date 2024,4th grade exam 2025 dress code,

Rajasthan News: राज्स्तःन के युवाओं के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan 4th Class Recruitment Exam 2025) का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक किया जा रहा है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी करने जा रहे है तो हम आपको कुछ सरकार के नियम बताने जा रहे है जो आपके काम आयंगें।  


 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगें शामिल 

 जानकारी के अनुसार बता दे कि कुल 53,749 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. 

 3 दिनों में पूर्ण होगी परीक्षा 

जानकारी के अनुसार बता दे कि उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए, परीक्षा 3 दिनों तक हर दिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी, यानी कुल 6 पारियों में. 

परीक्षा के एडमिट कार्ड 

जानकरी के अँसुअर बता दे कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में कुल 1300 केंद्र बनाए गए हैं.


 

परीक्षा से पहले जान ले ये जरूरी नियम 

  •  परीक्षा के बाद अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र नहीं ले जा पाएंगे. हालांकि, वे ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे.
  •  परीक्षा की आखिरी पारी खत्म होने के 24 घंटे के भीतर, सभी 6 पारियों के प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे.
  • बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों के लिए सख्त नियम जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा:
  • परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी है ताकि बायोमेट्रिक जांच और अन्य प्रक्रियाओं के लिए पर्याप्त समय मिल सके. 
  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.
  •  परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन और फेस स्कैन किया जाएगा.
  • आधार कार्ड न होने की स्थिति में एक्सेंप्शन में दूसरी आईडी मान्य होगी.
  •  पुरुष अभ्यर्थी शर्ट या टी-शर्ट पहनकर आएं, जिसमें मोटे बटन न हों. 
  • महिला अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के धातु के आभूषण पहनकर न आएं और पतले सोल वाले चप्पल या सैंडल ही पहनें.
  •  केवल नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन साथ ले जाने की अनुमति है.
  •  किसी भी प्रकार की धातु की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, या घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.

जरूरी दस्तावेज: 

एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल आईडी कार्ड (आधार कार्ड) और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर जाएं.