Movie prime

School Closed : राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश के चलते कल और परसों बंद रहेंगें सभी स्कूल, अभी अभी जारी हुआ आदेश 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए ये बड़ा कदम उठाया है . जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत यह आदेश पारित करते हुए स्पष्ट किया कि अवकाश केवल प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगा.
 
जयपुर में स्कूल बंद, JAIPUR SCHOOL HOLIDAY, HEAVY RAIN IN RAJASTHAN, RAJASTHAN WEATHER, JAIPUR RAIN ALERT, DUE TO RAIN,

School Closed In Rajasthan : भारी बारिश का राजस्थान में अब दौर शरू हो गया है।  बता दे की कई जिलों में बारिश के अलर्ट के बाद अब प्रसाशन अलर्ट पर है।  ऐसे में स्कूलों के अंदर छुट्टी का एलान किया गया है।  प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है।  ऐसे में सड़के जलमग्न हो रही है। 


 

जयपुर में दो दिन छुट्टी का एलान 


 प्रदेश की राजस्धानी में दो दिनों से लगातार जमकर बारिश हो रही है।  ऐसे में जिले में मोके हालत देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए सोमवार, 25 August और मंगलवार, 26 August को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा.


 

दो दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टी 

 मौसम विभाग प्रदेश की राजधानी में रेड अलर्ट घोषित किया गया था. इसी आधार पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए ये बड़ा कदम उठाया है . जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत यह आदेश पारित करते हुए स्पष्ट किया कि अवकाश केवल प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगा.

 

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट 

कोटा, जयपुर और बूंदी जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बारां, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर और पाली में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 अगस्त तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है.