Movie prime

School Closed: राजस्थान के इस जिले में आज स्‍कूल और कोच‍िंग रहेंगें बंद, जारी हुआ आदेश 

आदेश के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है
 
Jodhpur School Closed,coaching closed today,28 August school Closed,Heavy rain Alert,School coaching Closed Alert,Teacher,Officer,Private School,Government School Closed,जोधपुर में आज

Rajasthan School Closed: राजस्थान में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहाँ भारी बारिश के चलते आज जोधपुर में  स्‍कूल और कोच‍िंग संस्थान की छुट्टी कर दी गई है।  बता दे की यह फेंसला मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लिया गया है। इस बाबत में एक आदेश भी जारी हुआ है। 

कलेकटर ने जारी किया आदेश 

मिली जानकारी के अनुसार बता दी कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 के तहत यह आदेश जारी किए हैं.

कोचिंंग और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी   


आदेश के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.


अगस्त में कई जिलों में रही खूब छुट्टियां 

  • टोंक और बूंदी जिले के स्कूलों में 27 अगस्त को भी छुट्टी थी.
  •  जयपुर, समेत कई ज‍िलों में 25 और 26 अगस्‍त को स्‍कूलों में छुट्टी थी.

जोधपुर में बारिश ऑरेंज अलर्ट 

IMD अपडेट के अनुसार बता दे की जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर जिले और आसपास के क्षेत्रों में मौसम व‍िभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आकाशीय बिजली तेज सतही हवा आने की संभावना है.