Movie prime

School Holiday : राजस्थान के इस जिले में कल रहेगी स्कूलों की छुट्‌टी! भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया शहर व आसपास के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर तक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों के स्कूलों में एहतियात के तौर पर अवकाश की घोषणा की गई है।

 
School Holiday : राजस्थान के इस जिले में कल रहेगी स्कूलों की छुट्‌टी!भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश

School Holiday In Rajasthan monday September : राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।  इसी बिच प्रशासन भी भारी बारिश के चलते किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है। बता दे की नागौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर  अरूण कुमार पुरोहित ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्‌टी घोषित की है।

हालांकि इस बार जिला कलेक्टर ने बारिश से अनुमानित प्रभाव वाले क्षेत्रों के स्कूलों में ही छुट्‌टी की घोषणा की है। इसके साथ ही नागौर शहर में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्‌टी की घोषणा कर दी है।


जिला कलेकटर ने जारी किये ये आदेश 

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया शहर व आसपास के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर तक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों के स्कूलों में एहतियात के तौर पर अवकाश की घोषणा की गई है।

इन स्कूलों में रहेगा अवकाश 

  1. - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, श्रीबालाजी
  2. - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सारणों की ढाणी, बाराणी
  3. - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तीन तलाई, रोहिणी
  4. - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुल्प नाडा, गंठिलासर
  5. - आस्था शिक्षण संस्थान, नागौर
  6. - महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर सैकंडरी स्कूल, नागौर
  7. - श्रीरामदास शिक्षण संस्थान, नागौर
  8. - पैराडाइज पब्लिक सैकेंडरी स्कूल, नागौर
  9. - हजरत बहाद्दीन जकरिया सीनियर सैकंडरी स्कूल, नागौर
  10. - सतगुरू विसुधानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय, राठौड़ी कुआं
  11. - सुल्तान तारकिन सैकेंडरी स्कूल, नागौर
  12. - बाल विद्या मंदिर खरीपुरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नागौर
  13. - मारूत नंदन शारदा बाल, हनुमान बाग, नागौर
  14. - दून वैली स्कूल, हनुमान बाग, नागौर
  15. - ड्रीम इंडिया स्कूल, नागौर
  16. - सेंट जॉन पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागौर
  17. - हीरा बाई मॉडल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नागौर
  18. - महारानी बालिका सैकंडरी स्कूल, बासी मोहल्ला
  19. - सांधय बाल निकेतन सैकंडरी स्कूल, नागौर
  20. - सोफिया बेसिक स्कूल, नया दरवाजा
  21. - द सनसिटी उच्च प्राथमिक विद्यालय, नागौर
  22. - सेंट पॉल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल, जेएनवी कॉलोनी, नागौर
  23. - केशरीनंदन शिक्षण संस्थान, नागौर
  24. - सेंट जोसेफ स्कूल, सलेऊ रोड, नागौर
  25. - मारवाड़ पब्लिक स्कूल, तारकिन दरगाह
  26. - महात्मा गांधी स्कूल, माही गेट नागौर