आज और कल राजस्थान के अलवर जिले में रहेगी स्कूलों की छुट्टी: कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Rajasthan Alwar School Holiday : राजस्थान में भारी बारिश के चलते जान जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीँ कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उपदफान पर है सड़कें जलमग्न है। जिससे प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोसित कर रहा है।
इसी बाबत में अलवर जिले में अतिवृष्टि की चेतावनी के चलते अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने 29 व 30 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र व सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। जिससे अब मंगलवार व बुधवार को स्कूलों का अवकाश रहेगा। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टाफ यथावत काम करेंगे।
29 व 30 जुलाई तक जिले में भारी वर्षा की चेतावनी
अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि 29 व 30 जुलाई तक जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है। जिसे देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र व जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।
ताकि अति भारी बारिश में कोई नुकसान नहीं हो। कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अलवर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों का अवकाश घोषित किया है।
ये है दो दिन की छुट्टी का अवकाश।