Rajasthan News : बहन की शादी के दिन पहुंचेगी शहीद भाई की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
Rajasthan News : जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर आप भी खुद के आंसू नहीं रोक पायेंगें। बता दे की जिस बहन शादी होनी है और ुको ऐसी खबर मिले की उसका भाई शहीद हो गया है तो आप अंदाजा भी लगा सकते है की उस पर समय की कैसी मार पड़ने वाली है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की भारतीय सेना में 125 टीए सैनिक (सिपाही) उपखंड क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर धर्मादा टांका निवासी रामचन्द्र ( 25) पुत्र गोपीराम गोरछियां की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव में सुबह तक पहुंचेगी। आज उनकी बहन यानी ताऊ की लड़की की शादी भी थी। ऐसे में घर की शहदी का माहौल अचानक मातम में बदल गया
2021 में हुई थी शादी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की रामचन्द्र की शादी 2021 में हुई थी। परिवार में एक साल की बच्ची एवं बुजुर्ग माता-पिता हैं। जिनका रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है।
पैतृक भूमि पर होगा अंतिम संस्कार
दरअसल सोमवार को ड्यूटी के दौरान हादसे में शहीद सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ फलोदी-नागौर राजमार्ग के किनारे धर्मादा टांका 33 केवी जीएसएस के पास पैतृक भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा।