Movie prime

Smart meter : राजस्थान में लागु हो रहा है नया सिस्टम?  दिन-शाम-रात में बदल जाएगी बिजली की कीमत? जानिए इसके पीछे की सच्चाई

 
Smart meter

Smart meter: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि केंद्र सरकार ने विद्युत (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020 में बदलाव करते हुए एक नई व्यवस्था जोड़ दी है. इस संशोधन के साथ ‘टाइम ऑफ डे’ यानी TOD टैरिफ को लागू किया जा रहा है. इसका मतलब यह है कि अब उपभोक्ताओं को दिन और रात की बिजली के लिए अलग-अलग रेट पर बिल चुकाना होगा. 
 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह सिस्टम आने वाले समय में बिजली खपत और बिलिंग की दिशा पूरी तरह बदल देगा.

राजस्थान में लगाए जा रहे है स्मार्ट मीटर 
 

आरडीएसएस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर में बड़ी संख्या में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है. अभी तक 20 करोड़ मीटर स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से नवंबर 2025 तक 3.15 करोड़ मीटर फिट हो चुके थे. आरडीएसएस और अन्य योजनाओं को जोड़ें तो 15 नवंबर 2025 तक कुल 4.76 करोड़ स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके थे. आने वाले कुछ वर्षों में लगभग 25 से 26 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य है ताकि सभी बिजली कनेक्शन स्मार्ट मीटर से जुड़ जाएं. कृषि कनेक्शन अभी इस प्रक्रिया से अलग रखे गए हैं क्योंकि उनका ढांचा अलग तरीके से चलता है.smart meter 


अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी अब तक राजस्थान में करीब 20 से 22 लाख स्मार्ट मीटर लगा चुकी है. उनके अनुसार अगले एक से डेढ़ साल, यानी लगभग 18 महीने में राज्य के हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मीटर लगते ही उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधाएँ मिलने लगती हैं, जिससे उन्हें अपनी बिजली खपत पर ज्यादा नियंत्रण मिलता है.


स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता को सबसे बड़ा लाभ यह मिलता है कि वे अपने घर में चल रहे हर उपकरण की बिजली खपत को मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं. हर 15 मिनट में डेटा अपडेट होता है, जिससे यह पता चलता रहता है कि कौन सा उपकरण कितना लोड ले रहा है. इससे पेनल्टी से बचने और बिजली की बचत का बेहतर प्लान बनाने में मदद मिलती है. उपभोक्ता अपने मासिक खर्च का अंदाजा पहले ही लगा लेते हैं, जिससे बजट बनाना आसान हो जाता है. smart meter 

 20% तक अधिक भुगतान 

जानकारी के लिए बता दे कि ऊर्जा मंत्रालय के नोटिफिकेशन में बताया गया कि नया TOD टैरिफ स्थिर रहेगा. इस व्यवस्था के तहत दिन में ‘सोलर आवर्स’ के दौरान लगभग 8 घंटे बिजली बिल सामान्य दर से 20% तक कम हो सकता है. वहीं रात के समय, जब मांग बढ़ जाती है, उपभोक्ताओं को 10% अधिक दर पर बिल देना होगा. औद्योगिक और व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं को पीक टाइम में 20% तक अधिक भुगतान करना पड़ेगा.