Movie prime

Solar Pump Subcidy : बीकानेर वासियों की बल्ले बल्ले! सोलर पंप संयंत्र से लेकर इन चीजों पर मिलेगी 70-75 फीसदी सब्सिडी

 
Solar Pump Subcidy : बीकानेर वासियों की बल्ले बल्ले! सोलर पंप संयंत्र से लेकर इन चीजों पर मिलेगी 70-75 फीसदी सब्सिडी
Solar Pump Subcidy Scheme : प्रदेश में 2-15 अक्टूबर तक सहकारिता सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले में जिन 61 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन अब तक नहीं हुआ है वहां ब्लॉक सहकारिता निरीक्षकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अधिक से अधिक सदस्यों को मौके पर ही समिति से जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें महिलाओं, युवाओं को प्राथमिकता से जोड़ा जाएगा।एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार श्री कैलाश चंद्र सैनी ने यह जानकारी दी। एडीएम सिटी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
खेत में फव्वारा सिस्टम लगाने पर मिलेगी 70-75 फीसदी सब्सिडी
बैठक में उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में कोई भी किसान 70-75 फीसदी सब्सिडी पर अपने खेत में फव्वारा सिस्टम लगाने हेतु राज किसान पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। फाइल लगाते ही किसान को प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। साथ ही 70-75 फीसदी  अनुदान भी तत्काल स्वीकृत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य किसान को 70 फीसदी और लघु, सीमांत व एससी, एसटी और महिला के लिए 75 फीसदी अनुदान देय है। श्री गहलोत ने बताया कि जिले में फव्वारा, मिनी फव्वारा, ड्रिप क्लोज स्पेसिंग व ड्रिप वाइड स्पेसिंग लगाने को लेकर कुल 8739 हेक्टेयर का टारगेट दिया गया था। जिसमें से करीब आधा 4645 हेक्टेयर का टारगेट पूरा कर लिया गया है। 
खेत में सोलर पंप संयंत्र लगाने पर मिलेगी 60 फीसदी सब्सिडी
उद्यानिकी विभाग के श्री मुकेश गहलोत ने बताया कि पीएम कुसुम योजना अंतर्गत किसानों के खेत में 3500 सोलर पंप संयंत्र लगाने का टारगेट दिया गया है। जिसके विरूद्ध 762 प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत भी किसान अपने खेत में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी का सोलर पंप संयंत्र लगाने हेतु आवेदन कर सकता है। उसे 60 फीसदी अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा। किसान के पास न्यूनतम 0,4 हैक्टेयर भूमि होनी चाहिए। एससी, एसटी के किसानों को 45 हजार रू अतिरिक्त अनुदान देय है।