Sonaram Choudhary : देर रात राजस्थान के इस दिग्गज नेता का निधन, 4 बार सांसद व 1 बार विधायक रहे
Sonaraam Choudhary Death News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड गई। बता दे की बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और जाट समाज के कद्दावर नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार को निधन हो गया।
अचानक हुआ सीने में दर्द
जानकारी के अनुसार बता दे की कर्नल चौधरी बुधवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल के पास किसी मिटिंग में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान उनके सीने में दर्द होने पर खुद गाड़ी में बैठकर अपोलो अस्पताल पहुंचे और वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर ऑपरेशन किया गया।
देर रात हुई मौत
बता दे की अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने बेटे डॉ. रमन चौधरी से बात की। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद कर्नल ने सोशल मीडिया पर खुद के स्वस्थ होने की पोस्ट भी डाली थी।
लेकिन रात को करीब 11:15 बजे के आसपास उनका निधन हो गया। आज उनका शव सुबह 11:30 बजे एयरबेस उत्तरलाई हवाई मार्ग से लाया जाएगा।
आज होगा अंतिम संस्कार
बता दे राजस्थान की राजनीती में वो काफी सक्रिय थे। आज उनका अंतिम संस्कार किया जायगा। उनका शव बाड़मेर में उनके आवास पर एक घंटे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहां से उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ ले जाया जाएगा, वहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
4 बार सांसद एक बार बायतु विधायक
1966 में वे भारतीय सेना में शामिल हुए। सेना के अधिकारी के रूप में अपने 25 वर्षों तक सेवाएं दी। उन्होंने पूर्वी मोर्चे पर 1971 के युद्ध में भी योगदान दिया था। 1994 में सेना से सेवानिवृति ली और राजनीति में शामिल हो गए। कर्नल सोनाराम चौधरी चार बार सांसद और एक बार बायतु विधायक रह चुके हैं। कर्नल के परिवार में उनकी पत्नी विमला चौधरी और एक पुत्र डॉ. रमन चौधरी है। कर्नल सोनाराम चौधरी एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर से बीई, फेलो (एफआईई) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।