Movie prime

Special Train : ख़ुशख़बरी! दिवाली और छठ पूजा के लिए राजस्थान से चलेगी 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां से गुजरेगी ये गाड़ियां 

 
"Festival Special Train,Indian Railways,Dussehra,Diwali,Chhath Puja,Rajasthan News,North Western Railway,Officer Captain Shashi Kiran,Ajmer-Valsad Train,Daurai-Barhni Train,Bhagat Ki Kothi-Danapur Train,Festival Latest News,Rajasthan Latest News,फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन,भारतीय रेलवे,दशहरा,दीपावली,छठ पूजा,राजस्थान न्यूज,उत्तर पश्चिम रेलवे,अधिकारी कैप्टन शशि किरण,अजमेर-वलसाड ट्रेन,दौराई-बढ़नी ट्रेन,भगत की कोठी-दानापुर ट्रेन,फेस्टिवल ताजा खबर,राजस्थान ताजा खबर

Rajasthan Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ये ट्रेनें पटना, बरौनी, आसनसोल, गोमतीनगर, सोलापुर, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, पुणे, तिरुपति और राजकोट जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के निर्देश पर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.Special Train

इसके अलावा 56 नियमित ट्रेनों में 154 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं ताकि अधिक यात्रियों को सीट मिल सके. रेलवे समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर जरूरत के अनुसार और ट्रेनें या डिब्बे बढ़ाने का काम कर रहा है.

त्योहारों के समय स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसे नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों पर रोक लगा दी गई है ताकि अनावश्यक भीड़ न हो. स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं जहां यात्री ट्रेन के प्रस्थान से एक घंटे पहले प्रवेश कर सकेंगे.Special Train

इन क्षेत्रों में बैठने की व्यवस्था और टिकट के लिए एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं. आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए बैरिकेडिंग के साथ लाइन व्यवस्था की गई है. 

अतिरिक्त सुविधाएं और सुरक्षा

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं और यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट लेने की सुविधा भी उपलब्ध है. Special Train