Special Train Khatusyam Ji: जोधपुर से रामदेवरा तक 1 अगस्त से डेली चलेगी स्पेशल ट्रेन - यह रहेगा पूरा शेडूअल
Ramdevra Mela Special Train : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की। बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने वाले श्रद्धालओं को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहद एक अगस्त से आपका सफर आसान होने जा रहा है।
1 अगस्त से जोधपुर से रामदेवरा के बीच एक विशेष ट्रेन
जानकारी के अनुसार बता दे की हर वर्ष जैसलमेर के रामदेवरा में अलग-अलग हिस्सों से बाबा रामदेव के श्रद्धालु मेले के लिए जुटते हैं. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेवल के जयपुर मंडल ने जानकारी दी है कि 1 अगस्त से जोधपुर से रामदेवरा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो श्रद्धालुओं को रामदेवरा धाम पहुंचाएगी.
यह रहेगा शेडूअल
बता दे की उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) शशि किरण ने एक वीडियो में इस ट्रेन के संचालन की पूरी जानकारी दी है. उनके अनुसार जोधपुर से रामदेवरा स्टेशन के बीच 1 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रतिदिन एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
जोधपुर से रामदेवरा के लिए 04863 नंबर की स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 4 बजे जोधपुर से चलेगी और पौने चार घंटे की यात्रा कर 7:45 बजे सुबह रामदेवरा पहुंचेगी.
वापसी में 04864 संख्या की स्पेशल ट्रेन रामदेवरा से सुबह 8:25 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी और 3 घंटे 35 मिनट बाद दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.