Movie prime

 Special Train : रेलवे ने जन्माष्टमी पर चलाई राजस्थान से ये स्पेशल ट्रेन, चार राज्यों के यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट 

रेलवे विभाग के अनुसार यह ट्रेन जयपुर और बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। इस ट्रेन के संचालन के बाद यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाएगी। 

 
 Special Train : रेलवे ने जन्माष्टमी पर चलाई राजस्थान से ये स्पेशल ट्रेन, चार राज्यों के यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट 

Rajasthan Special Train : पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि रेलवे की तरफ से जयपुर से बांद्रा तक यह स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। इस ट्रेन के कुल दो फेरे होंगे। यह जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए चलाई गई है। ट्रेन संख्या 09725 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल चलेगी।


 

रेलवे विभाग के अनुसार यह ट्रेन जयपुर और बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। इस ट्रेन के संचालन के बाद यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाएगी। 

रेलवे विभाग द्वारा जन्माष्टमी पर स्टेशनों पर बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान की राजधानी जयपुर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन से चलकर गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से होते हुए मुंबई तक जाएगी। रेलवे विभाग ने इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

रेलवे विभाग के अनुसार यह ट्रेन 17 अगस्त 2025 को जयपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 08:10 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 18 अस्त को सुबह 04:55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन संख्या 09726 बांद्रा रेलवे स्टेशन से 18 अगस्त, 2025 को सुबह 09:30 बजे चलेगी और 19 अगस्त सुबह 06:45 बजे जयपुर पहुंचेगी। Rajasthan Special Train

इन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का 

रेलवे विभाग के अनुसार जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी निर्धारित कर दिया है। इस ट्रेन का महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मंडल,

बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा। इससे इन राज्यों के हजारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन की आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल रही है। Rajasthan Special Train