Special Train : राजस्थान दिल्ली के बिच आज से सफर आसान करेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखे रूटमेप के साथ पूरा टाइम टेबल
Delhi-Rajasthan Special Train : रेलवे द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-रींगस के बीच रेवाड़ी होकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन 14 अगस्त से किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। राजस्थान में इन दिनों खाटू श्याम मंदिर में जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। जन्माष्टमी पर भारी संख्या में लोग खाटूश्याम जा रहे है।
इसके कारण दिल्ली से राजस्थान की तरफ जाने वाली ट्रेनों में एकदम ही संख्या बढ़ गई है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए रेलवे विभाग ने दिल्ली वाया हरियाणा होते हुए राजसथान के रींगस तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। इस ट्रेन के संचालन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है।
हालांकि राजस्थान में इन दिनों मेलों की बाहर है, इसके कारण अचानक ही राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई। रेलवे विभाग द्वारा भी राजस्थान में विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। Delhi-Rajasthan Special Train
यह रहेगा स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04415, दिल्ली-रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 8.40 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर रात 11.28 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान करते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15, 16 व 17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 5.05 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर 11.20 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान करते हुए दोपहर 1.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
यह रेल सेवा मार्ग में दिल्ली सराय, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़ व सीकर स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेल सेवा में 7 साधारण श्रेणी, 7 द्वितीय शयनयान एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।Delhi-Rajasthan Special Train :