Special Weekly Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर से बांद्रा के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन
त्योहारी व मेलों का सीजन को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए रेलवे ने जयपुर से बांद्रा तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और इस ट्रेन का संचालन सात अगस्त से शुरू हो जाएगा।
इसके बाद यह ट्रेन 7, 8 अगस्त व 14 व 15 अगस्त को चलाई जाएगी। यह ट्रेन बांद्रा से सांगानेर के बीच में चलाई जाएगी। इससे जहां रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों को लाभ मिलेगा वहीं राजस्थान में कई जगह पर लगे मेलों में दूसरे राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं का सफर आसान हो जाएगा।
इसके लिए रेलवे विभाग की तरफ से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। जहां पर पहले राजस्थान से की तरफ आने वाली ट्रेनों में टिकटों की वेटिंग काफी लंबी थी, लेकिन इस ट्रेन के संचालन करने से यात्रियों को कुछ राहत मिलने वाली है।
स्पेशल वीकली सुपरफास्ट ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन संख्या 09023 बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त को (2 ट्रिप) बांद्रा से शाम 4:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 12:30 बजे सांगानेर पहुंचेगी।
09024 सांगानेर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल आठ और 15 अगस्त को (2 ट्रिप) सांगानेर से शाम 4:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौमहला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर स्टेशन पर रुकेगी।