Movie prime

Special Trains : गोगामेड़ी मेले का सफर होगा अब आसान, चलेंगीं 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लें रूट और टाइमिंग

लोकदेवता गोगाजी के भव्य मेले में दर्शनार्थियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जबरदस्त सौगात का ऐलान किया है। जिसके बाद कई राज्यों के लोगों का सफर हासन होने वाला है।
 
gogamedi mela special trains, rewari gogamedi train, railway special trains, shri ganganagar bandra terminus train, north western railway, rewari hisar train, gogamedi station stoppage, indian railways announcement,

Gogamedi Special Trains : श्रद्धालओं के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि लोकदेवता गोगाजी के भव्य मेले में दर्शनार्थियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जबरदस्त सौगात का ऐलान किया है। जिसके बाद कई राज्यों के लोगों का सफर हासन होने वाला है। बता दे कि हरियाणा राजस्थान से लेकर यूपी बिहार से पंजाब तक इस मेले में लाखों लोग सफर करते है।  इसी के चलते रेलवे ने ये बड़ा फेंसला लिया है। 


 दूसरी एक और अच्छी खबर ये भी है कि श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा को भी गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की मंजूरी दे दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल क के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इन ट्रेनों से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि भारी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं को बिना परेशानी के गोगाजी के दर्शन का सौभाग्य भी मिलेगा।


यहां देखें गोगामेड़ी के लिए स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेडूअल 

1- रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल (04791/04792)
चलने की अवधि: 12 से 21 अगस्त और 30 अगस्त से 2 सितम्बर।
रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर 10:40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
वापसी में गोगामेड़ी से 11:45 बजे रवाना होकर 16:50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
ठहराव: महेन्द्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर।

2. रेवाड़ी-गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल (04795/04796)
- चलने की अवधि: 11 से 21 अगस्त और 31 अगस्त से 2 सितम्बर।
- रेवाड़ी से शाम 6:00 बजे रवाना होकर 22:55 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।
- वापसी में गोगामेड़ी से 23:20 बजे रवाना होकर 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- ठहराव: महेन्द्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर।
- कोच संरचना: 15 अनारक्षित द्वितीय शयनयान व 2 गार्ड कोच

3. सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (04707/04708)
- चलने की अवधि: 9 अगस्त से 7 सितम्बर (30 ट्रिप)
- सादुलपुर से दोपहर 12:20 बजे रवाना होकर 13:40 बजे गोगामेड़ी।
- वापसी में गोगामेड़ी से 14:40 बजे रवाना होकर 15:55 बजे सादुलपुर।
- कोच: 9 साधारण व 2 गार्ड कोच।

4. सादुलपुर-गोगामेड़ी- सादुलपुर मेला स्पेशल (04709/04710)
- चलने की अवधि: 10 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 (29 ट्रिप)
- सादुलपुर से मध्यरात्रि 00:25 बजे प्रस्थान कर 03:10 बजे गोगामेड़ी
- वापसी में गोगामेड़ी से 04:40 बजे रवाना होकर 06:20 बजे सादुलपुर
- कोच: 9 साधारण व 2 गार्ड कोच।