Movie prime

State Highway : राजस्थान से हरियाणा की सीमा तक बनेगा नया स्टेट हाईवे,  इन सैंकड़ों गांव को मिलेगा लाभ 

स्टेट हाईवे-111ए के नाम से जाना जाएगा। स्टेट हाईवे-111ए निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बावड़ी के पास आयोजित समारोह में पूजा-अर्चना व नारियल तोड़कर किया। आपको बता दे कि स्टेट हाईवे-111ए की लंबाई करीब 48 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
 
State Highway : राजस्थान से हरियाणा की सीमा तक बनेगा नया स्टेट हाईवे,  इन सैंकड़ों गांव को मिलेगा लाभ 
48 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

Rajasthan New Highway : राजस्थान से हरियाणा को जोड़ने के लिए नए स्टेट हाईवे की सौगात मिली है। इस स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा के लोगों को सीधा फायदा मिलने वाला है।  राजस्थान के नीमराणा से वाया घीलोठ हरियाणा सीमा तक इस स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा।

इसको स्टेट हाईवे-111ए के नाम से जाना जाएगा। स्टेट हाईवे-111ए निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बावड़ी के पास आयोजित समारोह में पूजा-अर्चना व नारियल तोड़कर किया। आपको बता दे कि स्टेट हाईवे-111ए की लंबाई करीब 48 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

इसके निर्माण के बाद राजस्थान के साथ सीमा पर स्थित हरियाणा के गांवों को भी नीमराना जाना आसान हो जाएगा। आपको बता दे कि राजस्थान की सीमा के साथ लगते अधिकतर गांव के लोगों की आवाजाही राजस्थान के नजदीक के शहरों में रहती है। इससे जहां राजस्थान के साथ हरियाणा के लोगों को भी मिलने वाला है। 

इन गांवों की होगी सीधी कनेक्टिविटी


नए स्टेट हाईवे के निर्माण से सबसे ज्यादा ग्रामीणों को लाभ मिलने वाला है। इस स्टेट हाईवे के निर्माण के बाद इसके साथ लगते गांवों के जमीन के रेट भी बढ़ने वाले है। यह नया हाईवे नीमराना से नाघोड़ी, घिलोठ, डाबड़वास, चावण्डी, मांढ़ण, गिगलाना, रायसराना, बिघाना जाट होकर हरियाणा सीमा तक जाएगा।

इस मार्ग के निर्माण के बाद इन गांवों में उद्योग स्थापित होने की संभावनाएं बढ़ेगी। अगर उद्योग स्थापित होंगे तो जमीन की डिमांड बढ़ेगी और किसानों की जमीन भी आसमान छू जाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह स्टेट हाईवे औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों से जोड़ेगा। प्रस्तावित मार्ग की लंबाई 48 किलोमीटर होगी। इससे उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और नागरिकों को सुगम तथा सुरक्षित यातायात की सुविधा प्राप्त होगी। परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।