Movie prime

Superfast Special Train  : राजस्थान समेत तीन राज्यों को जोड़ेगी यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जाने रूटमैप के साथ पूरा शेड्यूल

रेलवे विभाग ने राजस्थान से नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन राज्यों के स्टेशनों को जोड़ने का काम करेगी और यात्री बेहतर सफर कर सकेंगे। 
 
Superfast Special Train  : राजस्थान समेत तीन राज्यों को जोड़ेगी यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जाने रूटमैप के साथ पूरा शेड्यूल

Rajasthan Superfast Special Train : रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे विभाग ने राजस्थान से नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन राज्यों के स्टेशनों को जोड़ने का काम करेगी और यात्री बेहतर सफर कर सकेंगे। 


इस ट्रेन का संचालन राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन से होगा और यह गुजरात के विभिन्न शहरों से होते हुए महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस तक जाएगी। शुरुआत में रेलवे विभाग द्वारा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को साप्ताहिक चलाएगा। अगर इसके बाद इसकी डिमांड बढ़ती है तो इस ट्रेन के फेरों को बढ़ाया जा सकता है। 


इस ट्रेन के संचालन से जहां राजस्थान के यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। वहीं गुजरात के यात्री भी मुंबई का सफर करते है। इस ट्रेन का संचालन होने के बाद यात्रियों का सफर सुहाना होने वाला है। आपको बता दे कि रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान की तरफ आने वाली ट्रेनों का संचालन की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। 


पिछले दिनों हरियाणा के रेवाड़ी से रेंगीस तक भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। इसके कारण हरियाणा से राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल 

अजमेर- ब्रांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर से 28 सितंबर तक हर रविवार को अजमेर से रवाना होगी। ट्रेन सुबह 6:35 बजे अजमेर से चलेगी और सुबह 9:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।

10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर सोमवार सुबह 4:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 


वापसी में बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हर सोमवार को सुबह 9:35 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी।

यह ट्रेन मंगलवार सुबह 5:40 बजे जयपुर पहुंचेगी और 10 मिनट रुककर सुबह 8:50 बजे अजमेर पहुंचेगी।