New Railway Line : राजस्थान में इस नई रेललाइन का सर्वे पूरा, अब 1637 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य होगा शरू, बीकानेर समेत कई जिलों को मिलेगा लाभ
Rajasthan New Railway Line : उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान में रेलवे लाइन का विस्तार करने के साथ विद्युतिकरण का कार्य किया जाएगा। फिलहाल इन रेलवे लाइन पर डीजल के इंजन से ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन विद्युतिकरण के बाद ट्रेन की रफ्तार तेज होगी, वहीं रेलवे विभाग को प्रतिदिन जलने वाले लाखों लीटर डीजल की बचत होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में रेलवे विभाग ने मेड़ता रोड-बीकानेर रेल मार्ग का दोहरीकरण की योजना का पूरा सर्व कर लिया गया। मेड़ता रोड-बीकानेर रेल मार्ग फिलहाल सिंगल है और इसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रेलवे विभाग ने 172.76 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का जहां दोहरीकरण किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे विभाग द्वारा दोनों लाइनों का विद्युतिकरण किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन बिजली से चलेगी। रेलवे विभाग के अनुसार इस काम को लगभग चार साल में पूरा कर लिया जाएगा।New Railway Line
सर्वे पूरा अब रेलवे लाइन बिछाने का काम होगा शुरू
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मेड़ता रोड-बीकानेर रेल परियोजना का सर्वे पूरा हो चुका है। केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूर किया था। सर्वे पूरा होने के बाद इसकी डीपीआर को बनाकर मुख्यालय को भेज दी है। डीपीआर में 1637.76 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान जताया है। बजट जारी होते ही इस रेलवे लाइन का काम को शुरू कर दिया जाएगा। मेड़ता रोड-बीकानेर रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य को चार साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे लाइन विद्युतिकरण भी किया जाएगा।Rajasthan
रेलवे विभाग के प्लान के तहत लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसके कारण ट्रेनों की क्रासिंग में कोई परेशानी नहीं आएगी। वहीं जहां पर रेलवे फाटक आती है उन पर ओवरब्रिज व अंडरपास बनाया जाएगा। इसके अलावा इस रेलवे लाइन पर आने वाले रेलवे स्टेशनों का भी सुधार किया जाएगा। स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की सतह मीडियम से हाई लेवल में बदली जाएंगी।New Railway Line