Movie prime

इस दिन तक जारी रहेगा ब्लैकआउट!जिला प्रसाशन ने आदेशो की पालना करने को कहा

 
,,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, देश की सीमा पर पिछले कई दिनों से चल रहे भारत पाक के तनाव के चलते राजस्थान के कई शहरों में ब्लैकआउट लागू है।

हालांकि कल शाम को भारत पाक के बीच सीजफायर हुआ तो उमीद थी कि जल्द ही ब्लैकआउट खत्म होगा और जनजीवन सामान्य होगा। लेकिन अचानक से पाक द्वारा सीजफायर तोड़ने की खबरे चलने लगी।

जिसके बाद  शनिवार शाम को बीकानेर जिला प्रसाशन ने  एक सूचना जारी कर कहा कि जब रक कोई आगामी आदेश जारी नहीं होता तब  तक पूर्व में जारी समस्त आदेशों की पालना की जाएगी। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि पूर्व में जारी सभी आदेशों की पालना करें।

जिसके बाद राजस्थान के कई शहरों में ब्लैकआउट को लेकर सख्ती बरती गई और बाजार और लाइट बंद करवाई गई। हालांकि रविवार को दिन में शांति है लेकिन रात को एक बार फिर।ब्लैकआउट लगभग तय माना जा रहा है। क्यों की शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश रविवार सुबह तक वापस नहीं हुए हैं। इस लिए अब सोमवार 12 मई को दोनों देशों के बीच होने वाली बैठक के बाद ही ये आदेश वापस होंगे या नही इस पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

इससे पहले शनिवार की रात ब्लैक आउट रहा। जिला प्रशासन ने रोड लाइट को बंद रखा,और बाजार भी बंद करवाये वहीं लोगों ने भी अपने घरों में बाहर की लाइट्स को बंद रखा।