Movie prime

CBSE बोर्ड द्वारा नीरजा मोदी स्कूल को जारी कठोर नोटिस के बाद संयुक्त अभिभावक संघ का तीखा विरोध,कल शहीद स्मारक पर विशाल विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च

 
,,
THE BIKANER NEWS:- जयपुर। नीरजा मोदी स्कूल में 1 नवंबर को नौ वर्षीय बच्ची अमायरा मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर देशभर में उठे जनाक्रोश के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल को जारी शो कॉज नोटिस ने स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

सीबीएसई की रिपोर्ट में जिस प्रकार सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाने, POCSO व अन्य अनिवार्य प्रोटोकॉल की अवहेलना, स्टाफ की कोताही, निगरानी तंत्र की विफलता, और स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने के तथ्य सामने आए हैं, उसने अभिभावकों के आक्रोश को और तीव्र कर दिया है।

संयुक्त अभिभावक संघ ने सीबीएसई नोटिस को “स्कूल की वास्तविक लापरवाही का आधिकारिक प्रमाण” बताते हुए कहा कि *“जो बातें माता-पिता और संयुक्त अभिभावक संघ पहले दिन कह रहे थे, अब सीबीएसई बोर्ड ने उसी को अपनी जांच में स्वीकार किया है। इतनी बड़ी सुरक्षा चूक के बावजूद स्कूल प्रबंधन सफाई देने में उलझा रहा जबकि एक मासूम अपनी जान गंवा चुकी थी।”*

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि यह नोटिस साबित करता है कि स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा का ढांचा पूरी तरह चरमरा चुका है और प्रबंधन ने कानूनन आवश्यक किसी भी सुरक्षा मानक का सही पालन नहीं किया।

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा: *“CBSE द्वारा जारी नोटिस में स्कूल की लापरवाही को विस्तार से उजागर किया गया है। एक बच्ची ने जीवन खो दिया, लेकिन स्कूल प्रबंधन न तो जिम्मेदारी ले रहा है और न ही पारदर्शिता।*

अभिषेक जैन ने कहा कि - अमायरा के साथ हुआ हादसा किसी सिस्टम फेलियर का नहीं, बल्कि प्रबंधन की गंभीर उपेक्षा का नतीजा है। अब समय आ गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में सुरक्षा की न्यायिक व स्वतंत्र जांच हो।” उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि न्याय की इस लड़ाई में एकजुट होकर सामने आएं।