स्वर्णनगरी वाशियो को चिरनिंद्रा में सुलाएगा जलदाय विभाग का प्रदूषित पानी आखिर जिला प्रशासन संज्ञान क्यों नहीं ले रहा?
जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी वाशियो को जलदाय विभाग का प्रदूषित पेय पानी आखिर स्वर्णनगरी वाशियो चिर निद्रा की नींद में सुला भी दे तो लिखने में अतिशयोक्ति नहीं होगी।
आखिर जिला प्रशासन क्यों नहीं संज्ञान ले रहा है? शहर में पेय जल जलदाय विभाग द्वारा घरों में प्रदूषित जलदेव प्रवाहित कर रहा है।
प्रजातंत्र देश में जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते स्वर्णनगरी वाशियो को दूषित जल की वजह से विभाग द्वारा महामारी फ़ैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
शहर के कई इलाकों में साल भर से मछली के समान प्यास से तड़फ रही स्वर्णनगरी वाशी और प्रभावशाली के घरों में सरकारी टैंकर पहुंच रहे है।
दूसरी और जहां जलदेव के दर्शन हों रहे है वो भी दूषित जल पीने को मजबूर हो रहे है।
परिणाम स्वरूप पानी भी खरीदना पड़ रहा है
अंगद के समान इस शहर में पैर फैलाए निकृष्ट अकर्मण्य अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से आम जनता को प्रदूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जब जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी उदासीनता प्रदर्शित करे तो इन्हें निर्वाचित करने का औचित्य क्या रह गया?
जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि त्वरित प्रभाव से इस मसले को गंभीरता से लेवे वो दिन दूर नहीं जब आम जनता को आंदोलन होने को मजबूर होना पड़े तो समस्त जिम्मेदारी से प्रशासन स्वयं को निशान देह अंगुलियों से सुरक्षित नहीं कर पाएगा।