Movie prime

राजस्थान सरकार ने इन छात्रों की कर दी बल्ले बल्ले, बैंक खातों में एकमुश्त आएंगे 51 हजार रूपए, जानें किसे मिलेगा लाभ 

राजस्थान सरकार ने बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के ध्येय से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुरू की गई एकल पुत्री-द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित किए है।
 
राजस्थान सरकार ने इन छात्रों की कर दी बल्ले बल्ले, बैंक खातों में एकमुश्त आएंगे 51 हजार रूपए, जानें किसे मिलेगा लाभ 

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने के ध्येय से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुरू की गई एकल पुत्री-द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना के आवेदन आमंत्रित किए है।

 इसके तहत प्रदेश की होनहार बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए का एक मुश्त सरकारी वजीफा मिलेगा। बोर्ड ने कट ऑफ जारी करते हुए 30 मई तक ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं।

यह मिलेगा पुरस्कार

योजना के तहत कट ऑफ में आने वाली बेटियों को 11 से 51 हजार रुपए तक का पुरस्कार दिया जाता है। बोर्ड ने राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक परीक्षा के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पुरस्कार राशि 51 हजार रुपए और माध्यमिक परीक्षा 2024 की पुरस्कार राशि 31 हजार तय की है। जिला स्तर पर उमाविएवं मावि कक्षाओं को 11-11 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी।
 

ये होंगे कागजात


 सारे जरूरी डॉक्यूमेंट तथा शपथ पत्र, राशन कार्ड, रिजल्ट, बैंक पासबुक की कॉपी अटैच करके संस्थाप्रधान से अग्रेषित करवाते हुए आवेदन फॉर्म को 30 मई 2025 के पहले रजिस्टर्ड डाक द्वारा सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेजना होगा।

राज्य स्तरीय कट ऑफ

माध्यमिक परीक्षा 584

माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा : 585

उच्च माध्यमिक परीक्षा

कला : 487

वाणिज्य : 484

विज्ञान: 491

प्रवेशिका परीक्षा : 545

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा : 472

उमा (व्यावसायिक) परीक्ष

कला: 484

वाणिज्य : 472

विज्ञान : 479

डूंगरपुर की ये है कट ऑफ

माध्यमिक परीक्षा: 580

माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा :566

उच्च माध्यमिक परीक्षा

कला : 483

वाणिज्य: 447

विज्ञान : 486

प्रवेशिका परीक्षा : 450

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा : 397

उमा (व्यावसायिक) परी

कला 462

वाणिज्य : 262

विज्ञान: 442

यह है योजना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2012 से यह योजना शुरू की है। माता-पिता की एक या दो पुत्रियां ही होने पर पात्र बेटियों को बोर्ड परीक्षा में आए अंकों के आधार पर प्रोत्साहन दिया जाता है। बोर्ड ने वर्ष 2024 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण बालिकाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।