Free Ration Scheme : राजस्थान में इन परिवारों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा फ्री राशन का लाभ, चेक करें लिस्ट
Rajasthan BPL Families : राजस्थान प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में बड़े स्तर पर लोगों को मिलने वाले निशुल्क राशन पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। पाठकों को बता दें कि राजस्थान प्रदेश में ई-केवाईसी नहीं कराने पर लगभग12 प्रतिशत गरीबों को मिलने वाला निशुल्क राशन बंद कर दिया गया है।
सरकार द्वारा जिन लोगों का केवाईसी ना होने के कारण राशन बंद किया गया है उनमें प्रदेश के 52 लाख से अधिक गरीब परिवार शामिल हैं।
प्रदेश के बांरा जिले में सबसे अधिक 17% और बूंदी जिले में सबसे कम 8% लोगों ने नहीं करवाया है अभी तक ईकेवाईसी
राजस्थान प्रदेश में लाखों की संख्या में लोगों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाया है। जिसके कारण सरकार ने लोगों को मिलने वाले राशन पर रोक लगा दी है। Rajasthan BPL Families
प्रदेश के बांरा जिले में लगभग 17% लोगों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाया है। वहीं
झालावाड़ जिले में 1 लाख से अधिक लोगों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है। ईकेवाईसी करवाने के मामले में बूंदी जिला सबसे आगे है। बूंदी में मात्र 8 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनका अभी तक ई-केवाई शेष हैं।
इसमें से कुछ लोगों को ई-केवाईसी में छूट भी दी गई है। इसके अलावा 53 लाख से अधिक ऐसे अपात्र लोग भी शामिल हैं जो फर्जीवाड़ा करके योजना का लाभ उठा रहे थे और अब ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं।
राशन से वंचित लोक इस प्रकार जुड़वा सकते हैं अपना नाम
राजस्थान प्रदेश में जो लोग राशन से वंचित हैं और पात्र हैं, वह फिर से अपना नाम लिस्ट में जुड़वा कर राशन ले सकते हैं।
पाठकों को बता दें कि ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण लाखों लोगों का राशन लेने की लिस्ट से नाम कट गया है। लेकिन ई-केवाईसी के कारण अगर आपका नाम राशन लेने की लिस्ट से कट गया है और आप पात्र हैं तो आपको फिर से नाम जुड़वाने का मौका भी दिया गया है। नाम जुड़वाने के लिए आपको जिले के रसद विभाग में आवेदन करना होगा।
ई-केवाईसी से इस श्रेणी के लोगों को मिली है छूट
Rajasthan BPL Families राजस्थान प्रदेश में राशन लेने के लिए ई-केवाईसी होना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन कुछ विशेष श्रेणी को इसमें सरकार द्वारा छूट दी गई है। सरकार की तरफ से 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और 10 साल से छोटे बच्चों को ई-केवाईसी से छूट दी गई है।
इसके अलावा जिस व्यक्ति के हाथों की अंगुली और अंगूठे के निशान ई-केवाईसी करने के दौरान नहीं आते हैं उन्हें भी छुट दी गई है। विशेष श्रेणी के दिव्यांग को भी ई-केवाईसी में मिलने वाली छूट में शामिल किया गया है। Rajasthan BPL Families